चमोली हादसा: गोपेश्वर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, पीड़ितों और घायलों से मिले, होमगार्ड्स के जवानों को दी श्रद्धांजलि

0 0
Read Time:2 Minute, 22 Second

चमोली: चमोली में बुधवार को हुए करंट हादसे में अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 7 घायल बताए जा रहे हैं। बुधवार को चमोली घटनास्थल के लिए मुख्यमंत्री धामी रवाना तो हुए लेकिन मौसम खराब होने की वजह से आधे रास्ते से लौट आए थे। आज सुबह मौसम साफ होते ही मुख्यमंत्री चमोली पहुंचे।

इस बीच मुख्यमंत्री घटना में घायल हुए लोगों का हालचाल जानने के लिए गोपेश्वर अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी ने उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती घायलों व उनके परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान चिकित्सकों से घायलों के उपचार से सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त की। सीएम धामी ने हादसे में हताहत हुए लोगों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और हादसे में अपने प्राणों की आहुति देने वाले होमगार्ड्स के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चमोली पहुंचकर अत्यंत पीड़ादायक व हृदय को झकझोर देने वाले हादसे में हताहत हुए लोगों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। हादसे में अपने प्राणों की आहुति देने वाले होमगार्ड्स के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह भावुक क्षण शब्दों में बयान नही कर पा रहा हूं, जिन लोगों ने अपने परिजन खोए हैं उनकी पीड़ा भली-भांति समझ सकता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शोकाकुल परिवारों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। घटना की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। हमारी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %