टाउनशिप योजना के मामले ने पकड़ा तूल

0 0
Read Time:3 Minute, 12 Second

देहरादूनः डोईवाला में इंटीग्रेटेड टाउनशिप के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस योजना को लेकर स्थानीय जनता का गुस्सा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. जगह जगह बैठक कर किसान और ग्रामीण इस योजना के विरोध में प्रस्ताव पारित कर रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने डोईवाला तहसील में एसडीएम के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा. पूर्व प्रधान राजकुमार राज ने कहा कि इंटीग्रेटेड टाउनशिप योजना को लेकर क्षेत्र में विरोध बढ़ता जा रहा है. लोग स्पष्टीकरण मांग रहे है, लेकिन किसी के पास इसका उत्तर नहीं है. पूर्व प्रधान परमिंदर सिंह ने कहा कि ग्रामीण लगातार जवाब मांग रहे हैं, लेकिन स्थानीय अधिकारी और भाजपाइयों के पास इसकी कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में क्षेत्रवासियों को क्या जवाब दिया जाए. बीजेपी कार्यकर्ता जरनैल सिंह ने कहा कि सरकार का कोई प्रतिनिधि भी इस मामले को लेकर कोई खंडन नहीं कर रहा है. आखिरकार डोईवाला में इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने की योजना सही या गलत. अगर यह योजना सच में आने वाली है तो हमें डीपीआर दी जाए, ताकि जनता के बीच जाकर स्पष्टीकरण दें सकें.

उधर, एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अभी तक स्थानपीय प्रशासन के पास इस संबंध में कोई आदेश नहीं आया है. ज्ञापन देने वालों में राजकुमार राज, प्रताप सिंह बस्सी, दरपान बोरा, ग्राम प्रधान पंकज रावत, जसविंद्र सिंह, हरविंदर सिंह, जसपाल, प्रताप सिंह बिष्ट, राम चंद्र आदि मौजूद रहे. उधर, कांग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न जगहों पर इस टाउनशिप योजना के विरोध में जन जागरूकता अभियान चला आंदोलन के लिए लोगों से समर्थन मांग रहे हैं.

नई टाउनशिप योजना के विरोध में किसानों का प्रदर्शन डोईवाला तहसील में किसानों ने नई टाउनशिप योजना के विरोध में प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट करे. डोईवाला कृषि क्षेत्र हैं. यहां किसी भी प्रकार से नई टाउनशिप योजना नहीं बनने दी जाएगी. प्रदर्शन करने वालों में सुरेंद्र सिंह खालसा, बलबीर सिंह, मनोहर सैनी, ग्राम प्रधान अनिल पाल, इंदरजीत सिंह, तेजपाल, शुभम आदि उपस्थित रहे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %