कैंसर मरीजों ने उत्तराखंड में 11,830 फीट ऊंचाई पर की यात्रा

0 0
Read Time:2 Minute, 29 Second

देहरादून: देशभर के आठ कैंसर मरीजों ने उत्तराखंड में 11,830 फीट की ऊंचाई फतह कर मिसाल पेश की है। यह साहसिक फतह कैंसर मरीजों के लिए सकारात्मक जीवन और एक नई उत्साह का संचार भरने का काम किया है।

गुरुवार को शहर के एक होटल में अपोलो चिकित्सक डॉ.संजय मिश्रा और डॉ.रामो भटृ ने पत्रकारों को बताया कि अपोलो कैंसर सेंटर की एक पहल ‘शिखर से शिखर तक कैंसर पर विजय’ में आठ कैंसर मरीजों ने भागीदारी की। यह यात्रा 4 जून को 11,830 फीट की ऊंचाई पर चढ़ाई के लिए देहरादून से उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के दयारा बुग्याल की रोमांचक यात्रा के लिए प्रस्थान किया। पांच दिनों की पैदल यात्रा कैंसर पीड़ितों के इलाज के बाद अन्य मरीजों में यह जागरूकता के साथ उत्साहित करता है।

उन्होंने बताया कि‘कैंसर पर विजय’ पर केन्द्रित इस कार्यक्रम का आयोजन न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी लोगों को मजबूत किया है। सबसे कम उम्र की पीड़ित 24 साल की महिला से लेकर सत्तर साल की सबसे वृद्ध इस कार्यक्रम की प्रतिभागी थी। कैंसर से बचे इन लोगों ने न केवल कैंसर के भय पर विजय प्राप्त की है बल्कि इससे आगे भी निकल गये हैं।

इस यात्रा वृत्तान्त को पुणे निवासी और कैंसर पीड़ित सुश्रुत करपे भुवनेश्वर निवासी और कैंसर पीड़िता स्वागतिका आचार्य का कहना है कि जब हम साहस करते हैं, हम अपनी समस्याओं से ज्यादा बड़े हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि दयारु बुग्याल की इस कठिन यात्रा के बाद मैं यह महसूस हुआ कि कैंसर हमारी जिंदगी का मात्र एक हिस्सा है और इसके बाद हमे नई जीवन के लिए उत्साह के नए सोच के साथ आगे बढ़ना होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %