प्रदेश में लोक सेवा आयोग की 32 परीक्षाओं का कैलेंडर जारी

0 0
Read Time:2 Minute, 57 Second

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में महत्वपूर्ण निर्णयों के क्रम में वर्ष 2023 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों की सुविधार्थ परीक्षा कैलेंडर को आयोग की वेबसाइट  www.psc.uk.gov.in पर अपलोड किया जा रहा है।

वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि शासन से प्राप्त विभिन्न अधियाचनों को समरूपता के आधार पर संयोजित करते हुए कुल 32 परीक्षाओं हेतु परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है। इसके अंतर्गत शासन से प्राप्त उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की कुल 15 परीक्षाओं को भी परीक्षा कैलेंडर में शामिल किया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण परीक्षाओं यथा- पीसीएस परीक्षा-2023, लोअर पीसीएस परीक्षा-2023, सिविल जज जू.डि. परीक्षा-2023, आरओ/ एआरओ परीक्षा-2023 एवं जेई परीक्षा-2023, वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा-2023, एपीएस परीक्षा-2023 आदि के संदर्भ में आयोग द्वारा अग्रेतर कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है।

लगभग 5700 रिक्त पदों हेतु रिक्ति विज्ञापन जारी किये जायेंगे। इसी क्रम में डॉ. कुमार ने बताया कि आरक्षण से सम्बन्धित उत्पन्न कतिपय विसंगतियों के निस्तारण हेतु प्रत्यावर्तित अधियाचनों को संशोधित किये जाने की कार्यवाही शासन स्तर पर गतिमान है। उक्त अधियाचनों का आयोग को यथासमय प्राप्त होना अपेक्षित है।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा कैलेंडर में विभिन्न परीक्षा तिथियों का निर्धारण करते समय संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी परीक्षा तिथियों को भी ध्यान में रखा गया है, ताकि परीक्षाओं की तिथियां आपस में टकराएं नहीं। डॉ. राकेश कुमार ने कहा है कि उपर्युक्त परीक्षा कैलेंडर के अनुसार ही समस्त परीक्षाएं समयबद्ध तरीके से आयोजित की जाएंगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %