कैबिनेट बैठक : भारत सरकार की तर्ज पर उप्र राज्य नीति आयोग के पुनर्गठन का प्रस्ताव पारित

0 0
Read Time:1 Minute, 42 Second

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में भारत सरकार के नीति आयोग की तर्ज पर उत्तर प्रदेश राज्य नीति आयोग के पुनर्गठन का प्रस्ताव समेत कई अन्य प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

योगी सरकार ने नीति आयोग को लेकर बड़ा फैसला लिया लिया है। भारत सरकार के नीति आयोग की तर्ज पर उत्तर प्रदेश राज्य नीति आयोग के पुनर्गठन किया जाएगा। उप्र नीति आयोग का नया नामकरण भी किया जाएगा। अब उप्र का नीति आयोग स्टेट ट्रांसफार्मेशन कमिशन के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके अध्यक्ष होंगे।

उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा नीति 2022 के क्रियान्वयन के संबंध में आए प्रस्ताव को भी कैबिनेट से हरी झण्डी मिल गयी है। प्रदेश में 5500 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त होगा।

नीति के अंतर्गत स्थापित होने वाले संयंत्रों से किसानों की आय में इजाफा होगा। इसके अलावा जिला गोण्डा की नगर पंचायत कटरा के सीमा विस्तार का प्रस्ताव पास हुआ है। मुजफ्फरनगर जिले की नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %