नौकरी का झांसा देकर साढ़े तीन लाख हड़पे

1500x900_2300332-59f7e5587fa0464d8f26212d047536a1
0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

खटीमा: नौकरी का झांसा देकर दो आरोपियों ने साढ़े तीन हड़प दिए। नगर के वार्ड संख्या 7 टनकपुर रोड अमाऊं निवासी पूर्व सैनिक पुष्कर सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनका बेटे ने 2014-15 में गाजियाबाद से बीटेक किया था। वह आईटी कंपनी में नौकरी के लिए साक्षात्कार दे रहा था।

इस बीच खटीमा के कुंजन पोखरिया ने फोन कर कहा कि उसकी हल्द्वानी के मृदुल विहार निवासी रितेश पांडेय से जान पहचान है। जो कहीं भी नौकरी लगवा सकता है। उसकी ऊपर तक अच्छी जान पहचान है। कुंजन ने 26 मई 2017 को हल्द्वानी अपने ऑफिस में बुलाया। जहां रितेश ने नौकरी लगवाने के एवज में सात लाख रुपये मांगे। इसमें 3,50000 रुपये अग्रिम भुगतान मांगा। नौकरी नहीं लगने पर रुपये वापस करने की बात कही।

29 मई 2017 को उन्होंने रितेश पांडे के खाते में साढ़े तीन लाख रुपये डाल दिए। इसके एक सप्ताह बाद कुंजन ने उसके पुत्र के सार्टीफिकेट लेकर हल्द्वानी बुलाया। इसके बाद आरोपी नौकरी लगने का आश्वासन देते रहे। करीब एक डेढ़ साल बाद कुंजन पोखरिया से रितेश का फोन लिया और बात करने पर झूठा आश्वासन देते रहे।

अब रुपये वापस मांगने पर नहीं लौटा रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने आरोपी खटीमा निवासी कुंजन पोखरिया व हल्द्वानी निवासी रितेश पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। विवेचना चकरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई प्रियांशु पांडे को सौंपी गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %