तालमेल बनाकर प्रशासन चार धाम यात्रा को चलाएं : प्रेमचंद

0 0
Read Time:4 Minute, 1 Second

देहरादून: कैबिनेट मंत्री कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने जिलाधिकारियों, पुलिस अफसरों को आपस में तालमेल बनाकर चार धाम यात्रा को सुचारु से चलाने को निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं से अतिथि देवों भवः का भाव रखते हुए अच्छा आचरण अपनाने को कहा है।

गुरुवार को सचिवालय स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

मंत्री ने कहा कि श्रद्धालु बड़ी संख्या में देवभूमि उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। देशभर से लोगों ने दर्शन के लिए चार धामों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन अपना रजिस्ट्रेशन कराया है अभी तक 07 जून तक रजिस्ट्रेशन के स्लॉट फुल हो चुके हैं। सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

मैदानी जगहों पर ही कराएं मेडिकल-

मंत्री ने चार धाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिन श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो रही है,उन्हें मैदानी जगहों पर ही रोककर मेडिकल की सुविधाएं उपलब्ध कराईं जाएं,जिससे उन्हें ऊंचाई पर असुविधा न हो सके।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद जिन लोगों को परमिशन मिली है,वहीं लोग चारधाम यात्रा के लिए आ सके। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटरों की संख्या बढ़ाकर लगातार मॉनिटरिंग की जाए।

शुरूआती पड़ावों पर लगाएं बैरियर-

मंत्री अग्रवाल ने हरिद्वार एवं ऋषिकेश जैसे शुरुआती पड़ावों में ही स्वास्थ्य जांच कैंपों की संख्या बढ़ाने को कहा। चार धाम यात्रा में ट्रैफिक व्यवस्था एक अहम विषय है, इसके लिए जगह जगह बैरियर लगाकर यात्रा मार्गों की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया जाए।

बैठक पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक पी रेणुका देवी ने बताया कि वर्तमान में पुलिस भर्ती चल रही है, ऐसे में अधिकांश पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भर्ती शिविर में लगी हुई है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक केएस नगन्याल ने वर्चुअल जुड़ते हुए बताया कि चार धाम यात्रा प्रचंड रूप से चल रही है। यात्रा मार्ग पर भीड़ को देखते हुए सुझाव दिया कि आगामी विधानसभा का प्रस्तावित सत्र गैरसैंण के समय व स्थान पर विचार किया जाए।

बैठक में सचिव दिलीप जावलकर,गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, हरिद्वार और उत्तरकाशी के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %