गंगा सभा के चुनाव का बिगुल बजा, चुनाव अधिकारी नियुक्त

0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

हरिद्वार: विश्व प्रसिद्ध हरि की पौड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्रीगंगा सभा के चुनाव का बिगुल बज गया है। श्रीगंगा सभा के चुनाव 30 जनवरी 2023 को निर्विघ्न कराने के लिए चुनाव अधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी गई है।

बुधवार शाम को ज्वालापुर स्थित श्रीलक्ष्मी चंद पुरोहित धर्मशाला में आयोजित प्रधान सभा की बैठक में चुनाव आयोग का गठन कर चुनाव अधिकारियों की भी घोषणा कर दी गई। बैठक में सर्वसम्मति से अश्वनी जगता को गंगा सभा चुनाव आयोग का अध्यक्ष एवं अजय तुम्बडिया और विकास शर्मा को सदस्य घोषित किया गया।

प्रधान सभा की बैठक में श्रीगंगा सभा के चुनाव 30 जनवरी 2023 तक संपन्न कराने की घोषणा की गई। बैठक में तीर्थ पुरोहित पं. श्रीकांत वशिष्ठ सौरभ सिखोला एवं गोपाल पटवर आदि ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रश्न किए, जिसका गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने उत्तर दिया। बैठक में गंगा सभा के सभापति पंडित कृष्ण कुमार ठेकेदार अध्यक्ष प्रदीप झा सहित गंगा सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व महामंत्री सहित अन्य पुरोहित लोग उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %