गैरसैण में 7 जून से शुरू होगा बजट सत्र
देहरादून: उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का पहला बजट सत्र 7 जून से शुरू होगा। इस संबंध में विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव हीरा सिंह बोनाल ने अधिसूचना जारी कर दी है। बजट सत्र गैरसैण के भराड़ीसैन विधानसभा में होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार अपना पहला पूर्णकालिक बजट पेश करने के लिए शासन स्तर से तैयारियों शुरू हो गई हैं। इस बार सरकार ने बजट तैयार करने के लिए आम लोग से भी सुझाव भी लिए हैं।सरकार ने एक मेल आईडी के माध्यम से लोगों से सुझाव मांगे थे। इसके अलावा कुमाऊं के नैनीताल में और गढ़वाल के देहरादून में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधिमंडल से बजट को लेकर सुझाव लेने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किये थे। नैनीताल और देहरादून के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल भी मौजूद थे। दोनों कार्यक्रम में भारी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए थे।
विधानसभा सत्र को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने प्रश्नोत्तर के लिए मंत्रियों के दिन भी तय कर दिए हैं। उसके मुताबिक सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल प्रश्नों का जवाब देंगे। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज प्रश्नों का जवाब देंगे। बुधवार को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और चंदन राम दास प्रश्नों का जवाब देंगे। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और सुबोध उनियाल प्रश्नों का जवाब देंगे। वही शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और सौरभ बहुगुणा सदन में पूछे गए प्रश्नों का जवाब देंगे।