बजट 2025: 12 लाख तक की कमाई पर नहीं लगेगा कोई टैक्स, स्टार्टअप को अब 20 करोड़ तक लोन
देहरादून: वित्त मंत्री ने बजट में टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी घोषणा की। अब सालाना 12.75 लाख रुपये तक कमाने वालों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। वहीं टीडीएस में भी राहत दी गई है। सीनियर सिटीजन को भी इनकम टैक्स में बड़ी राहत मिली है। हालांकि यह फायदा उन्हीं टैक्सपेयर्स को मिलेगा जो नई टैक्स व्यवस्था के अनुसार आईटीआर फाइल करेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि सालाना 12.75 लाख रुपये तक कमाने वालों को अब कोई भी इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इसमें 75 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी शामिल है। सीतारमण ने कहा कि 18 लाख रुपये तक की सालाना इनकम वाले टैक्सपेयर्स को 70,000 रुपये की बचत होगी जबकि 25 लाख तक 1.10 लाख रुपये की बचत होगी। सीतारमण ने कहा कि ITR और टीडीएस की सीमा बढ़ाई गई है। टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है। टैक्स डिडक्शन में बुजुर्गों के लिए भी बड़ी घोषणा की गई है।
–एयरपोर्ट से जुड़ेंगे छोटे शहर
बजट में केंद्र सरकार ने देश के छोटे शहरों को 88 एयरपोर्ट से जोड़ने की योजना पेश की। इसके अलावा पटना एयरपोर्टा विस्तार किया जाएगा। बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना होगी। इससे राज्य के लाखों किसानों को सीधा फायदा पहुंचेगा।
–युवाओं को मिलेगा सस्ता लोन
सरकार ने स्टार्टअप का बजट बढ़ाया है। युवाओं को सस्ते लोन का एलान किया है। देश में खिलौने का ग्लोबल हब बनाया जाएग। इसमें हाई क्वालिटी पर्यावरण अनूकूल खिलौनों का निर्माण किया जाएगा।
–स्टार्टअप को अब 20 करोड़ तक लोन
बजट में एमएसएमई से जुड़ी बड़ी घोषणा की गई है। सरकार इस सेक्टर के लिए कार्ड जारी करेगी। सरकार ने लोन सीमा पांच करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया है। वहीं स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ करने का एलान किया है।