बीपीईएस द्वितीय वर्ष की टीम ने चखा जीत का स्वाद
हरिद्वार: आजादी के अमृत महोत्सव एवं फिट इण्डिया मुहिम के अन्तर्गत गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
उदघाटन मैच एमपीएड फाइनल तथा बीपीईएस द्वितीय वर्ष पाठयक्रम के छात्रों के मध्य बेस्ट ऑफ फाइव के आधार पर खेला गया। एमपीएड टीम 11-9 से विजयी रही। इस प्रतियोगिता मे आठ टीमों ने भाग लिया। दोपहर बाद खेले गये सेमीफाइनल में पहला मुकाबला बीपीईएस द्वितीय तथा प्रथम वर्ष के बीच तथा दूसरा सेमीफाइनल एमपीएड द्वितीय वर्ष तथा शोध छात्रों की टीम के बीच खेला गया। इसमें क्रमशः बीपीईएस द्वितीय वर्ष तथा शोध छात्रों की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में बीपीईएस द्वितीय वर्ष की टीम ने शोध-छात्रों की टीम को 3-2 के सेट स्कोर से परास्त करके ट्राफी अपने नाम की।
एसोशियेट प्रोफेसर डॉ. शिवकुमार ने विजेता तथा उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। खिलाड़ी छात्र मोहित कुमार, विपुल, हिमांशु सैनी, विशाल यादव के सहयोग की भी प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया।
इस अवसर पर टीमों का संयोजन कर रहे शिक्षकों में डॉ. प्रणवीर सिंह एवं डॉ. कनिक कौशल को भी सम्मानित किया गया।