किताब कौतिक का आयोजन

0 0
Read Time:2 Minute, 22 Second

 नैनीताल: हल्द्वानी में दो दिवसीय किताब कौतिक का आयोजन शुरू हो चुका है। हल्द्वानी के एचएन इंटर कॉलेज में भव्य आयोजन किया जा रहा है। जहां उत्तराखंड समेत देश-विदेश के जाने-माने लेखकों की किताबों की प्रदर्शनी लगाई गई है। किताब कौतिक में 70 से अधिक प्रकाशकों की पुस्तकें मौजूद हैं।

किताब कौतिक के आयोजक हेम पंत ने बताया कि डिजिटल जमाने में लोग अब धीरे-धीरे किताबों से दूरियां बना रहे हैं। ऐसे में लोगों को किताबों और अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने के लिए किताब कौतिक मेले कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि करीब एक साल से अधिक समय से किताब कौतिक अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 7 जगहों पर किताब कौतिक मेले का आयोजन किया जा चुका है। हल्द्वानी में आठवां आयोजन किया गया है। जहां बड़ी संख्या में किताब और किताब प्रेमी के साथ-साथ साहित्यकार और लेखक भी पहुंचे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि मेले में करीब 75 हजार किताबों का स्टॉल लगाया गया है। इसके अलावा साइंस की वर्कशॉप भी लगाई गई है। किताब कौतिक मेले में विभिन्न लेखकों के साहित्य और उनकी किताबें की प्रदर्शनी लगाई गई है। कई लेखक, साहित्यकार भी यहां पहुंचे हैं, जो मंच के माध्यम से अपने लिखनी के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। मेले में छोटे बच्चों को किताब कौतिक के माध्यम से पढ़ने की रुचि जगाने का काम किया जा रहा है। क्योंकि किताब कौतिक के माध्यम से सामाजिक, संस्कृत और नाट्य रूपांतरण अनेक तरीके की बुक्स उपलब्ध कराए गए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %