ब्रिटिश संसद में बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर को किया जाएगा सम्मानित

0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

मुंबई: बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार करण जौहर को 20 जून को ब्रिटिश संसद में सम्मानित किया जायेगा। करण जौहर को वैश्विक स्तर पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अमूल्य योगदान देने के लिए 20 जून 2023 को ब्रिटिश संसद में सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर में होगा, जो यूनाइटेड किंगडम की संसद के दोनों सदन हाउस ऑफ कॉमन्स और हाउस ऑफ लॉर्ड्स दोनों के लिए बैठक स्थल के रूप में कार्य करता है। 

करण जौहर का यूनाइटेड किंगडम के साथ एक स्पेशल रिलेशन है उनकी फिल्में यहां बेहद पसंद की जाती हैं। ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों को यहां के दर्शकों ने अपना बेशुमार प्यार दिया है। वहीं ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘माई नेम इज खान’ ने यूके के बॉक्सऑफिस पर बंपर कमाई की है और नए रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। 

बॉलीवुड के सबसे चर्चित फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर वैसे तो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन आज उनके चर्चा में आने की वजह उनके द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो ‘कॉफी विद करण’ है। सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ जल्द ही अपने आठवें सीजन के साथ लोगों का मनोरंजन करने के लिए लौट रहा है। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %