घसियारी प्रकरणः कांग्रेस ने किया प्रदर्शनए महिलाओं को न्याय दिलाने की मांग

0 0
Read Time:3 Minute, 3 Second

गोपेश्वर: चमोली जिले के हेलंग में घरियारी महिलाओं के साथ पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों के जवानों की ओर से की गई उत्पीड़न की कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को चमोली जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।

कांग्रेस की ओर से गोपेश्वर तिराहे प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई और महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। कांग्रेस के बदरीनाथ विधान सभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि जल, जंगल, जमीन पर ग्रामीणों के हकों से छेड़छाड़ किया जाना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि जल विद्युत परियोजना की निर्मात्री कंपनी टीएचडीसी की सह पर जिला प्रशासन की ओर से घास ला रही महिलाओं के साथ किया गया दुर्व्यवहार निंदनीय है। इसके लिए दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए।

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विकास जुगरान ने कहा कि महिलाओं के साथ डेढ़ साल की बच्ची को पुलिस हिरासत में रखा जाना घोर आपराधिक मामला है और इसके लिए ऐसे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने बढ़ती मंहगाई और सहकारिता में भर्ती घोटाले की जांच की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं के साथ सहकारिता में भर्ती के नाम जो घोटाला किया गया है उसके लिए संबंधित अधिकारियों को सजा मिलनी चाहिए।

कांग्रेस पार्टी ने पुतला दहन के बाद सीएम को ज्ञापन देकर मामले की छानबीन और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुतला दहन करने वालों में विधायक राजेंद्र भंडारी, ब्लाॅक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, मुख्य प्रवक्ता विकास जुगरान, अरविंद नेगी, अरुणा डंडवासी, उषा रावत, गोविंद सजवाण, जयवीर नेगी, योगेंद्र सिंह बिष्ट, संदीप भंडारी, संदीप झिक्वाण, ओम प्रकाश नेगी, पुष्कर सुरी आदि मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %