निकाय चुनाव: सौरभ को मिला माता का साथ, जनसंपर्क में उतरी मां उषा थपलियाल
देहरादून: नकरौंदा वार्ड 99 में भाजपा प्रत्याशी राहुल कुमार के नेतृत्व में सौरभ थपलियाल की माता उषा थपलियाल ने जनसंपर्क किया. उन्होंने घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील की।
उषा थपलियाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सौरभ को प्रत्याशी बनाकर भेजा है. सौरभ थपलियाल मेरा बेटा नहीं अपितु महानगर की सम्मानित जनता का बेटा है, भाई है. भारतीय जनता पार्टी ने समाज में कई कार्य किए हैं. मैं उम्मीद के साथ आप सबको विश्वास दिलाना चाहती हूं कि सौरभ भी जनता के बीच में रहकर एक सेवक के रूप में कार्य करेगा।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पा बर्थवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक राज, राहुल कुमार, अंकुर, मनोज, सचिन छेत्री, नीति रावत, गुरमीत सिंह, शशि चौहान, विशाल भवन, विनोद खंडूरी, प्रवीन नेगी, संजय, विक्रम नेगी, भारत सिंह, महेंद्र, उमेश चंद्र शुक्ला, जीपी चंदोला, मुनेश, कुंवर सिंह, अनुज पवार, राहुल पवार, आदि उपस्थित रहे।