निकाय चुनाव: उम्मीदवारों के लिए आज नामांकन भरने का आखिरी दिन

6
0 0
Read Time:1 Minute, 28 Second

देहरादूनः उत्तराखंड में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। नामांकन भरने जारी है। वहीं, आपको बता दें कि आज नामांकन भरने का आखिरी दिन है। ऐसे में आज यानी सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि होने के कारण चुनावी समर में प्रत्याशी उमड़ रहे है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक प्रदेश के सौ नगर निकायों में चुनाव के लिए आज अंतिम दिन है। इसके चलते प्रत्याशी बड़ी संख्या में नामांकन कराएंगे। रविवार तक प्रदेशभर में तीन निकायों में मेयर और अध्यक्ष पदों के 119 नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। बता दें कि उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू हुई थी, जो आज यानी 30 दिसंबर शाम पांच बजे तक चलेगी। इस दौरान नामांकन प्रपत्र खरीदने वाले प्रत्याशी शाम पांच बजे तक पर्चा दाखिल करेंगे।

इसके बाद 31 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। दो जनवरी को शाम चार बजे तक नाम वापसी होगी। जबकि तीन जनवरी को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %