डेंगू का खौफः सफाई अभियान में जुटे 40 कर्मी

0 0
Read Time:1 Minute, 37 Second

हल्द्वानी: नगर निगम की टीम ने रामपुर रोड में विशेष सफाई अभियान चलाया। अभियान में जुटे 40 कर्मचारियों ने चार डंपर कूड़ा उठाया। सफाई अभियान जेल रोड चैराहा हीरानगर से रामपुर रोड तक चलाया गया।

सफाई निरीक्षक अमोल असवाल के नेतृत्व में गुरुवार को सुबह जेल रोड चैराहे से अभियान की शुरुआत की गई। दोपहर तक रामपुर रोड तक सफाई की गई। इस दौरान सडक के दोनों तरफ झाडू लगा कूड़ा एकत्र किया गया।

सफाई निरीक्षक असवाल ने बताया कि रामपुर रोड क्षेत्र में लंबे समय से सफाई की आवश्यकता महसूस हो रही थी। इसी के मद्देनजर अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि करीब चार डंपर कूड़ा उठाया गया।शहर में कई स्थानों पर अब भी डेंगू फैलने की संभावना बनी हुई है।

सूत्रों के अनुसार वर्कशॉप लाइन में टायर खुले रखे हुए हैं, इनमें लार्वा पनप रहा है लेकिन जिला व नगर निगम प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों डीएम के निर्देश पर निगम प्रशासन ने रोडवेज कार्यशाला में रखे टायरों में पनप रहा लार्वा नष्टड्ढ किया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %