भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे उत्तराखण्ड कई स्थानों पर हुआ जोरदार स्वागत

0 0
Read Time:4 Minute, 52 Second

-बारिश से भी कम नहीं हुआ कार्यकर्ताओं का जोश

-हरिद्वार में मंत्रियों-सांसदों संग बैठकों का दौर जारी

-मुख्यमंत्री ने एक माह का सौंपा रिपोर्ट कार्ड

देहरादून:  बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे के लिए उत्तराखंड आए हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत सरकार के मंत्री व प्रदेश पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद वह सड़क मार्ग से हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक से दिन के कार्यक्रम की शुरुआत की। आज सुबह हो रही बारिश के बावजूद भी कार्यकर्ता बड़ी तादाद में एयरपोर्ट पहुंचे थे। बारिश में उनका जोश देखते ही बन रहा था।

इस समय नड्डा हरिद्वार में दिन की दूसरी बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में उत्तराखंड के मंत्री, राज्य के सांसद और विधायक शामिल हैं। बैठक में नड्डा सभी मंत्रियों और विधायकों के रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा करेंगे। बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का यह दो दिवसीय दौरा है। हालांकि, गुरुवार को वह अचानक परिवार संग अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने सपरिवार महामृत्युंजय का पाठ और रुद्राभिषेक किया। यह नड्डा का निजी दौरा था। जिसके बाद वह कल ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपना रिपोर्ट कार्ड सौंपा। उन्होंने महीने भर के कार्यकाल की अपनी उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। सीएम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने 15 महत्वपूर्ण उपब्धियां रखीं। मुख्यमंत्री ने नड्डा को युवा प्रदेश, युवा नेतृत्व व विकल्प रहित संकल्प बुकलेट सौंपी।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि कोविड 19 से प्रभावित पर्यटन सेक्टर को 200 करोड़ का राहत पैकेज दिया गया है। चिकित्सा क्षेत्र के लिए 205 करोड़ का पैकेज दिया गया है। 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए निःशुल्क टेबलेट देने की योजना है। सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क जांच की योजना है। वीर सैनिकों के आश्रितों को दस लाख का अनुदान बढ़ाकर 15 लाख किया गया है।

-हरिद्वार व देहरादून में चलेगी बैठकें
उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर नड्डा संगठन से लेकर सरकार के मंत्रियों की अलग-अलग 11 बैठकों में शामिल होंगे। आज पहले दिन नड्डा प्रदेश पदाधिकारियों फिर सांसद और विधायकों के बाद कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस समय हरिद्वार में हैं। वहीं, इन बैठकों के संयोजन के लिए नेताओं की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। यह कार्यक्रम शांतिकुंज के निकट एक होटल में हो रहा है।

वहीं, इन बैठकों में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा भी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि दो दिन तक चलने वालीं इन बैठकों में 2022 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा। साथ ही सांगठनिक बैठकों में नड्डा ‘सैनिकों का सम्मान और सैनिकों से संवाद’ और ‘संतों का आशीर्वाद’ इन दोनों कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %