पवन खेड़ा के बयान के खिलाफ आज भाजपा का हल्ला-बोल
नई दिल्ली: कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पिता को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। एक तरफ जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खेड़ा के इस बयान को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशान साधा है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ता खेड़ा के बयान को लेकर 10 जनपथ पर हल्ला बोल करने जा रहे हैं।
पवन खेड़ा के बयान के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार को कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के दिल्ली आवास, 10 जनपथ तक विरोध मार्च करने जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और दिल्ली विधान सभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में मंगलवार को पार्टी के अन्य नेता एवं कार्यकर्ता जनपथ स्थित अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र से 10 जनपथ ( सोनिया गांधी के आवास) तक विरोध मार्च निकाल कर कांग्रेस नेता के बयान के खिलाफ विरोध जताएंगे।