भाजपा प्रदेशभर में सामाजिक न्याय पखवाड़ा दिवस मनाएगी

0 0
Read Time:3 Minute, 9 Second

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ;भाजपा सामाजिक न्याय के पुरोधा ज्योतिबा फुले और बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती के तहत राज्य भर में सामाजिक न्याय पखवाड़ा दिवस के तहत कार्यक्रम आयोजित करेगी।

सोमवार को पार्टी मुख्यालय में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अगले 15 दिनों तक देश भर में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाएं। अगले कुछ दिनों में महात्मा ज्योतिबा फुले और बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती है। उनके स्मरण में हम सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाएंगे।

उन्होंने कहा कि ज्योतिराव गोविंदराव फुले 19 वीं सदी के एक महान समाजसुधारक समाज प्रबोधक विचारक समाजसेवी लेखक दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे। इन्होंने अपना पूरा जीवन स्त्रियों को शिक्षा का अधिकार दिलाने बाल विवाह को बंद कराने में लगा दिया। फुले समाज की कुप्रथा अंध श्रद्धा की जाल से समाज को मुक्त करना चाहते थे। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत इन सभी कुरीतियों से निदान की ओर बढ़ चुका है। मोदी के 7 साल के कार्यकाल में अनेक ऐसी योजनाएं लेकर आई है जिससे महिलाओं का सशक्तिकरण और समाज में फैली हुई कुरीतियां समाप्ति के कगार पर या विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी है। भारत पूरे विश्व में आज नारी सशक्तिकरण का उत्तम उदाहरण बन गया है। हमारी राज्य सरकार ने भी नारी सशक्तिकरण के लिए समय.समय पर योजनाएं धरातल पर उतारी है।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा की हम ज्योति बाई फुले के सपनों को साकार करने के लिए समाज को जागृत करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने ज्योति बाई फुले की जयंती को व्यापक स्तर पर देश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके मना रही है।

इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहानएसह प्रभारी संजीव वर्माएसत्यजीत चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %