भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को मिला पूर्व सैनिकों का समर्थन

WhatsApp Image 2025-01-17 at 2.08.54 PM
0 0
Read Time:4 Minute, 29 Second

-मेयर बनने नहीं बल्कि आपकी सेवा लिए चुनाव लड़ रहा हूं: सौरभ 

देहरादून: भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने बालावाला सैनिक कॉलोनी में पूर्व सैनिक एवं सैनिक परिवारों के साथ जनसभा की। इस दौरान वार्ड 98 के प्रत्याशी प्रशांत खरोला समेत मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल भी उनके साथ रहे। मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभा को संबोधित करते हुए उनके पक्ष में वोट करने की अपील की। मुख्य अतिथि कर्नल कोठियाल ने कहा कि पूर्व सैनिकों का समर्थन भाजपा के साथ है और रहेगा।

सौरभ थपलियाल ने सभी पूर्व सैनिकों व सैनिक परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझे अपना कीमती वक्त दिया है. मैं आप सबको विश्वास दिलाना चाहता हूं. कि पिछले नगर निगम में कुछ नए वार्ड जुड़े हैं. मैं इन वार्डो को सुविधा रहित आदर्श वार्डों के रूप में विकसित करने काम करूंगा. साथ ही हमारी कॉलोनी में रोशनी के साथ सीसी कैमरा के माध्यम से सभी वार्डों को सुरक्षा की दृष्टि से विकसित करना मेरा मुख्य उद्देश्य है. मैं लगातार एक सेवक के रूप में आने वाले समय में आपके बीच खड़ा रहूंगा। मेरी जब-जब आपको जरूरत होगी मैं आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा। मैं मेयर बनने नहीं बल्कि आपकी सेवा करने के लिए चुनाव लड़ रहा हूँ।

कर्नल कोठियाल ने कहा कि हम सब लोग बहुत सौभाग्यशाली है. हमें फौज में भारत माता की सेवा करने का मौका मिला है। इस देश का प्रत्येक सैनिक दिन रात बॉर्डर पर अपनी सेवा देकर हम लोगों को देश में सुरक्षित माहौल देते हैं। इस देश के वीर सपूतों ने अपने प्राणों को बलिदान कर इस देश की रक्षा में अपनी अहम भूमिका निभाई है। केंद्र में आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को एक मजबूत सेना के रूप में विकसित किया है। कई देश हमारा सैन्य बल देखकर चकित होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जब भी समय लगता है. वह भारतीय सैनिकों के बीच में जाकर उनके साथ सुख दुख बांटने का भी काम करते हैं।

कहा आज भारतीय जनता पार्टी ने महानगर देहरादून के लिए महापौर प्रत्याशी के रूप में सौरभ थपलियाल को चुना है। हम सब जानते हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार में समय-समय पर हमारे सैनिकों और पूर्व सैनिकों के लिए कई योजनाओं के माध्यम से लाभ देने का काम किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब लोग अपना पूर्ण आशीर्वाद सौरभ थपलियाल को देंगे और अधिक से अधिक मतों के साथ इनको विजई बनाएंगे।

कार्यक्रम में वार्ड 98 के प्रत्याशी प्रशांत खरोला ने कहा कि हमारे मेयर के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने भारतीय जनता पार्टी में अनेक पदों पर पूर्ण निष्ठा के साथ काम किया है। और अब नगर निगम के माध्यम से महानगर की सेवा करना चाहते हैं। मैं आप सबसे निवेदन करता हूं कि अधिक से अधिक मतों के साथ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट कर हमें आशीर्वाद प्रदान करें। कार्यक्रम में सैकड़ो पूर्व सैनिक एवं परिवार के सदस्यों पर उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %