उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर

0 0
Read Time:2 Minute, 18 Second

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही महीनो का वक्त बचा है। जिसके लिए भाजपा अब चुनाव प्रबंधन पर पूरा ध्यान केंद्रित कर रही है। इसी के चलते गुरुवार को प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी व सह चुनाव प्रभारी लॉकेट चटर्जी देहरादून पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ से प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा ने डोईवाला क्षेत्र में मोर्चा संभाला। इसके साथ ही गुरुवार की शाम तीनों नेताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ चुनावी रणनीति को लेकर विचार-विमर्श किया। वहीं शुक्रवार को देहरादून में भाजपा द्वारा चुनाव प्रबंधन को लेकर दो बैठकें आयोजित की जा रही है।

पिछले बार विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने जोरदार प्रदर्शन के साथ सत्ता तक पहुंची और इस बार दोबारा चुनावी तैयारियों के क्रम में पूरी तरह जुट गई है। जिसके लिए केंद्रीय नेताओं की कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ,और उम्मीद की जा रही है कि इसी महीने से उनके दौरे शुरू हो जाएंगे। तैयारी का जायजा लेने प्रदेश चुनाव प्रभारी और प्रदेश प्रभारी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रहे हैं | इसी कड़ी में गुरुवार को प्रदेश चुनाव प्रभारी देहरादून पहुंचे और विकास नगर में प्रबुद्ध सम्मेलन के समूह को संबोधित करने के साथ ही जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया । वहीं प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा डोईवाला क्षेत्र में महिला मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल हुई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %