भाजपा ने सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ किया जन आक्रोश रथ यात्रा का शंखनाद

0 0
Read Time:4 Minute, 57 Second

जयपुर: कांग्रेस सरकार के अराजक शासन, भ्रष्टाचार, बिगड़ी कानून व्यवस्था, किसानों-युवाओं से की गई वादाखिलाफी इत्यादि जनहित के मुद्दों को लेकर प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को भाजपा की जन आक्रोश यात्राओं का एक साथ शंखनाद हुआ।

सभी सीटों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सांसद, विधायक एवं कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश रथ यात्रा के आगाज के साथ ही चौपाल और नुक्कड सभाओं के आयोजन भी शुरू कर दिये, जो पूरी यात्रा में प्रतिदिन होंगे।

भाजपा की इस यात्रा में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र की प्रतियां जनता को बांटी जा रही हैं, जिसमें वादाखिलाफी, कानून व्यवस्था इत्यादि बिन्दुओं को प्रमुखता से शामिल किया गया है, इसके अलावा शिकायत पत्र फॉर्म भी जनता से भरवाये जा रहे हैं, जो प्रत्येक रथ में लगी शिकायत पेटिका में एकत्रित किये जा रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के पत्रक वितरित किये जा रहे हैं।

इसी क्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने रविवार को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में झाडखण्ड महादेव मंदिर से और आमेर में शिला माताजी मंदिर से रथों का पूजन कर जन आक्रोश यात्राओं का शंखनाद किया, इस दौरान की गई चौपालों में कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे। वहीं यात्रा में प्रतिदिन चौपालें और नुक्कड़ सभाओं के जरिये जनता से संवाद के कार्यक्रम भी रहेंगे।

डॉ. पूनियां ने आमेर में शिला माताजी मंदिर से यात्रा का शुभारंभ रथ का पूजन कर किया, इस दौरान वह मंदिर परिसर से कुंडा तक करीब 05 किलोमीटर कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलकर यात्रा में शामिल हुये।

डॉ. पूनिया ने कहा कि चार साल के कांग्रेस के शासन में जंगलराज, कुशासन, भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के खिलाफ भाजपा ने सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जन आक्रोश आंदोलन का व्यापक स्तर पर आगाज किया है, जिसमें यह यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में हर शहर, गांव-ढाणी तक जाएगी,जिसमें कांग्रेस सरकार द्वारा किये गये झूठे वादों से जनता को अवगत करायेंगे और जनता की मुखर आवाज बनने का काम करेंगे।

कांग्रेस सरकार ने किसान कर्जमाफी को लेकर किसानों से, रोजगार को लेकर युवाओं से वादाखिलाफी की। साथ ही भ्रष्टाचार, बिगड़ी कानून व्यवस्था, बदहाल चिकित्सा और शिक्षा व्यवस्था, बिजली, सड़क और पानी की बुनियादी समस्याओं को लेकर पूरे प्रदेश की जनता में आक्रोश है, जिसको मुखरता देने के लिये भाजपा ने जन आक्रोश अभियान की शुरूआत की है।

मेरा सौभाग्य है कि शिला माताजी के आशीर्वाद से कर्मभूमि आमेर से कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ इस आंदोलन की शुरुआत की है। मुझे पूरा भरोसा है कि 2023 में कांग्रेस के कुशासन और जंगलराज से राजस्थान की जनता को मुक्ति मिलेगी, जिसमें भाजपा की जन आक्रोश यात्रा महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।

कांग्रेस सरकार के जंगलराज में पूरे राजस्थान की कानून व्यवस्था बदहाल है, निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं, एक बेटी के सामने उसके पिता की गोलियों से हत्या कर दी जाती है और राज्य सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे रहती है, इसलिये गूंगी, बहरी कांग्रेस सरकार और कुर्सी से चिपके बैठे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जनता हमेशा के लिये विदाई को तैयार बैठी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %