भाजपा ने दिया सैनिकों को उचित सम्मान: गणेश जोशी

0 0
Read Time:3 Minute, 45 Second

देहरादून: उत्तराखंड के निवर्तमान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी आज दूसरी बार गढ़वाल रायफल्स के 121वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित गढ़वाल रायफल्स युनिट में हुआ। इस अवसर पर उन्होंने वीर नारियों को सम्मानित भी किया।

निवर्तमान सैनिक कल्याण मंत्री ने दूसरी गढ़वाल रायफल्स के समस्त अधिकारियों, जवानों और उनके परिजनों को 121वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जब भी सेना की ओर से ऐसे आयोजनों का आमंत्रण मिलता है तो मैं दौड़ा चला आता हूं। ऐसे आयोजन मुझे मेरे सेना के दिनों की यादों को तरो-ताजा कर देते हैं।

वे अपने सैन्य जीवन को याद करते हुए कहते हैं कि मुझमें वही पुराना वाला जोश और जज्बा जग जाता है। उन्होंने बताया कि उनके ट्रेनर नायक अवतार सिंह भी दूसरी गढ़वाल से ही थे। उन्होंने यह भी कहा कि मातृभूमि की रक्षा करने वाले हमारे सैनिकों को उनका वाजिब सम्मान देने की परम्परा भाजपा द्वारा ही प्रारम्भ की गई।

उन्होंने बताया कि अटल विहारी वाजपेयी की सरकार के समय से ही सरहद पर शहीद होने वाले अमर सपूतों के पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके परिजनों तक पहुंचाने और पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की परम्परा प्रारम्भ की गई। शहीदों के परिवारों की आजीविका सुनिश्चित करने के लिए शहीदों के परिवारों को पेट्रोल पंम्प आवंटित करने की परम्परा भी भाजपा ने ही प्रारम्भ की।

वन रैंक वन पैंशन की मांग को पूरा करने के लिए बीस हजार पांच सौ करोड़ की व्यवस्था नरेन्द्र मोदी की सरकार ने की। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री के तौर पर हमने तय किया है कि सरहद पर शहीद होने वाले वीरों के परिवार से एक सदस्य को उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी देने का कार्य किया जाएगा।

यही नहीं सचिवालय, विधानसभा में अपने कार्यों के लिए आने वाले सैनिकों का पहचान पत्र ही उनका पास होगा। राज्य के अमर शहीदों की यादों को युगों-युगों तक जीवित रखने के लिए राज्य में एक भव्य और दिव्य सैन्यधाम निर्मित होने जा रहा है।

इस अवसर पर दूसरी गढ़वाल रायफलस के सेवानिवृत्त अध्यक्ष सुबेदार सरेन्द्र सिंह, सचिव सुभाष नौडियाल, संरक्षक कर्नल डीपीएस कठैत, मेजर रघुनंदन करणवाल, कैप्टन राम सिंह रावत, 12वीं गढ़वाल रायफल के कमान अधिकारी कर्नल एसके महापात्रा सहित, सेवा निवृत्त जेसीओ, पूर्व सैनिक एवं वीर माताएं, वीर नारियां उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %