बड़ा एक्शनः जिपं अध्यक्ष रजनी भंडारी को कांग्रेस ने किया 6 साल के लिए निष्कासित

0 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

देहरादून: कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। रजनी भंडारी समेत पांच और अन्य लोगों पर भी कांग्रेस ने कार्रवाई की है।

कांग्रेस की प्रदेश मुख्य प्रवक्ता गरिमा ने बताया कुछ कांग्रेसी नेताओं की ओर से बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियां की जा रही हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए पार्टी ने सख्त रुख अपनाते हुए चमोली से जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस वक्त पार्टी किसी कोताही के मूड में नहीं है।

गरिमा दसौनी ने कहा रजनी भंडारी के पति राजेंद्र भंडारी का इस्तीफा पार्टी को मिला था, लेकिन रजनी भंडारी का कोई इस्तीफा पीसीसी के पास नहीं आया। उनका कहना है कि पीसीसी को यह जानकारी मिली थी कि रजनी भंडारी बदरीनाथ उप चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं, इसलिए रजनी समेत पांच और अन्य लोगों को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %