मसूरी झील के पास हुआ बड़ा हादसा : फॉर्च्यूनर कार गिरी गहरी खाई में, सात लोग घायल

0 0
Read Time:2 Minute, 45 Second

मसूरी: देहरादून-मसूरी रोड पर मसूरी झील के पास बड़ा हादसा हुआ है। एक फॉर्च्यूनर कार गहरी खाई में गिर गई है। हादसे में सात लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक दो साल का बच्चा भी शामिल है। घटना की सूचना पर मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सभी घायलों को खाई में निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे का कारण कार का हाई स्पीड में होना बताया जा रहा है।

मसूरी देहरादून मार्ग पर हुए इस हादसे में सवार 7 लोगों में से 2 महिलाएं, 4 पुरुष और एक दो साल का बच्चा मौजूद था। कार चालक कमल खान देहरादून का रहने वाला है, बाकी अन्य लोग यूपी फरुर्खाबाद के रहने वाले हैं। यह लोग सुबह के समय देहरादून से टैक्सी लेकर मसूरी घूमने के लिए आ रहे थे कि बीच रास्ते में मसूरी झील के पास हनुमान मंदिर के समीप इनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। मसूरी पुलिस, फायर सर्विस, आईटीबीपी व एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों को मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। चालक की गंभीर हालत को देखकर उसे देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं घायलों में दोनों महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है, उनका इलाज किया जा रहा है। दो साल के बच्चे को मामूली रूप से चोट आई है।

बताया जा रहा है कि चालक तेज स्पीड में कार चला रहा था। गाड़ी में बैठे लोगों ने ड्राइवर से गाड़ी हल्की चलाने को भी कई बार कहा लेकिन उसने नहीं सुना। इसी बीच एक मोड पर कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई। मसूरी पुलिस एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल घायलों का इलाज मसूरी के उप चिकित्सालय में किया जा रहा है।

आईएएनएस

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %