लंबित मांगों को लेकर भेल श्रमिकों ने किया प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन

0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

हरिद्वार: लंबित मांगों को लेकर भेल की तीन श्रमिक यूनियनों ने सीण्एफण्एफण्पी गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान भेल श्रमिक नेता रामयश सिंह ने कहा कि श्रमिकों को दो साल से बोनस एवं पीपी का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

प्रबंधन एक मई तक बोनस एवं पीपी का भुगतान करना सुनिश्चत करे तथा साथ ही यूनियनों के मान्यता चुनाव की तिथी की घोषणा भी करे। अन्यथा प्रबंधन के खिलाफ लड़ाई को तेज किया जाएगा। विकास सिंह ने कहा कि भेल में संविदा पर नियुक्त किए जा रहे संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति में लेबर एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा हैं। प्रबंधन इस पर रोक लगाए तथा टाउनशिप में बढ़ रही चोरी की वारदातों के संबंध में जांच कमेटी का गठन कर सख्त कार्रवाई की जाए।

रवि कश्यप ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से सामुदायिक केंद्र के चुनाव नहीं कराए गए हैं। जल्द से जल्द सामुदायिक केंद्र के चुनाव कराए जाएं। अमित गोगना ने कहा कि पाचवें फेस में नए कर्मचारियों को भी जल्द से जल्द प्लाट आवंटन किए जाएं। जयशंकर ने कहा कि भेल प्रबंधन जिन कर्मचारियों से रविवार के दिन ड्यूटी पर बुला कर कार्य करा रहे हैं उन कर्मचारियों को ओवरटाइम का भुगतान होना चाहिए।

प्रदर्शन करने वालों में रवि कश्यप बी0 जी0 शुक्ला अशोक सिंहए बलवीर सिंह रावत राकेश मालवीय ऋषिपाल कश्यप इसमपाल संदीप जोशी मोहित नवीन अरविन्द मावी आदेश कुमार चरणसिंह रत्नेश भारती जयपाल तोमर अजय कुमार दिलीप कुमार दा अरविंद रावत कन्हैया लालए हरद्वारी लाल यादव जय प्रकाश राय बाबू लाल पूरण सिंह रावत अनिल यादव चन्द्रभान आदि सैकड़ों भेल श्रमिक शामिल रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %