बूटा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home4/a1708rj8/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
Read Time:1 Minute, 12 Second
देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने देश के जाने-माने नेता भारत के पूर्व गृहमंत्री सरदार बूटा सिंह के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है।
स्वर्गीय बूटा सिंह को समाज के पिछड़े और गरीब और दबे कुचले वर्गों का नेता बताते हुए धीरेंद्र प्रताप ने उनके निधन को देश की बड़ी क्षति बताया है उन्होंने कहा है कि भारत का गृहमंत्री रहते हुए भी उनमें बहुत ही आत्मीयता थी और अहंकार लेश मात्र का भी नहीं था। वह सारा दिन गरीबों पिछड़ों कमजोर वर्ग के लोगों से मिलते और उनकी सुनवाई करते।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उनके निधन से गरीब वर्ग ने अपना एक बहुत ही मुखर प्रवक्ता खो दिया है जिनहोने इतिहास के कई नाजुक मोड़ पर देश का योग्यता पूर्वक नेतृत्व किया।