बारालाचा में हुई बर्फबारी, नदी नालों का बढ़ा जलस्तर

0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

कुल्लू: जिला कुल्लू व जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। वहीं जहां पूरे देश में लोग गर्मी से तप रहे हैं तो लाहौल में ताजा बर्फबारी ने गर्म हवाओं को ठंड में तब्दील कर दिया गया है।

जिला लाहौल स्पीति के बारालाचा में ताजा बर्फबारी हुई है। हालांकि बर्फबारी उतनी अधिक नहीं हुई है कि सड़क मार्ग प्रभावित हो जाए। लेकिन बर्फबारी ने बारालाचा पहाड़ी की रौनक बढ़ा दी है। जोकि पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करेगी। बता दें कि बारालाचा समुद्रतल से करीब 16 हजार फुट की ऊंचाई पर है।

लाहौल क्षेत्र में कई स्थानों पर नदी नाले पूरे उफान पर है। जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ ग्रस्त स्थानों पर राहत कार्यों की विशेष व्यवस्था की गई है। पुलिस दल के साथ जेसीबी मशीन लगाई गई है ताकि आपातकाल में उनका तुरंत इस्तेमाल किया जा सके।

वहीं कुल्लू के मनाली के आसपास भारी बारिश का दौर जारी है। छोटे बड़े सभी नदी नाले पूरे उफान पर हैं। मनाली के समीप गोशाल गांव के लिए बनाई गई पुलिया नाले में आई बाढ़ में बह गई है। वहीं व्यास नदी का जल स्तर बढ़ने से बाहंग गांव को भी खतरा बना हुआ है।

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि लोगों से नदी नालों से दूर रहने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि झुग्गी झोंपड़ी सहित नदी नालों के समीप बैठने वालों को भी हटाया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %