बांग्लादेश हिंसा: प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा, विशेष हेलिकॉप्टर से भारत के लिए रवाना

0 0
Read Time:1 Minute, 24 Second

ढाका: बांग्लादेश में भीषण आगजनी और हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई हैं। अब देश की कमान अब सेना के हाथों में है।

सोमवार को 2:30 बजे शेख हसीना को लेकर सैन्य हेलीकॉप्टर बंगभवन से रवाना हुआ। उस समय उनकी छोटी बहन शेख रेहाना भी उनके साथ थीं। वहीं, बांग्लादेश में इंटरनेट सेवा पूरी तरह से ठप है। पिछले महीने सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्र समूहों की हिंसा में 100 से अधिक लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हो गए।

बांग्लादेश में हिंसा को देखते हुए भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को पड़ोसी देश की यात्रा न करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है।  इसके अलावा सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %