बांग्लादेश ने भारत के सामने चार विकेट पर 226 रनों का लक्ष्य रखा, फरगना हक 107 रन की पारी खेली
Raveena kumari July 22, 2023
Read Time:41 Second
मीरपुर: सलामी बल्लेबाज फरगना हक के अपने पहले शतक की मदद से बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां चार विकेट पर 225 रन बनाए।
s=20हक ने 107 रन की पारी खेली जबकि शमीमा सुलताना ने 52 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से स्नेह राणा ने 45 रन देकर दो विकेट लिए।
Innings Break!
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 22, 2023
Bangladesh post 225/4 in the first innings.#TeamIndia need 226 to win the 3rd ODI as well as the series 💪
Live Stream 📺 – https://t.co/lqRXIECtlj
Scorecard – https://t.co/GNp3lOF8JP #BANvIND pic.twitter.com/c8oFoJ2KKe