बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

0 0
Read Time:1 Minute, 29 Second

नई दिल्ली:  बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच मीरपुर में खेला जा रहा था। बांग्लादेश ने 546 रनों से जीत दर्ज करके टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। दरअसल, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ इतनी बड़ी जीत के साथ 112 साल पुराने टेस्ट रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। साथ ही बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रनों से जीत हासिल करने वाली दुनिया की तीसरी टीम बन गई है और 21वीं सदी में 500 से ज्यादा रनों से जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई है

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश का दौरा किया है और वहां टीम को सिर्फ एक टेस्ट, तीन वनडे और दो टी20 मुकाबले खेलना है। हालांकि बांग्लादेश ने एकमात्र टेस्ट मैच को अपने नाम कर लिया है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी और इसके जवाब में मेजबान टीम ने पहली पारी में 382 रन बनाकर सीमट गई और फिर अफगानी 146 रनों पर ढेर हो गई। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %