पीएफआई जैसे सभी संगठनों पर लगे प्रतिबंध -बाबा बृजमोहन दास
कुशीनगर: अयोध्या के प्रसिद्ध दशरथ गद्दी के महंत बाबा बृज मोहन दास ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय का सन्त समाज की तरफ से स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पीएफआई जैसे कई संगठन देश व प्रदेश में सर उठा रहे हैं और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने समय रहते ऐसे संगठनों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की।
बाबा बृजमोहन गुरुवार सुबह कसया में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण कुमार के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने ज्ञानवापी विवाद पर कहा कि अयोध्या के विवाद पर निचली अदालत से लेकर हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने मजबूत तथ्यों व साक्ष्य के आधार पर फैसला दिया था। सन्त समाज को विश्वास है कि न्यायालय का फैसला पक्ष में आएगा। क्योंकि हमारे पक्ष में अकाट्य प्रमाण व तथ्य हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम संत हैं। हमारी राजनीति में कोई रुचि नहीं हैं। मुख्यमंत्री योगी गोरक्ष पीठ के महंत हैं, इसलिए उनसे बेहद लगाव है। हम राष्ट्रवादी हैं और जो इस दिशा में आगे आएगा उसका सहयोग करना हम अपना धर्म समझते हैं।
उन्होंने कहा कि सन्त समाज सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होकर मुहिम चला रहा है। लोगों को बेहतर समाज व राष्ट्र के निर्माण के लिए जातिगत भावना से ऊपर उठकर कार्य करने का संदेश दिया जा रहा है।
भोजपुरी गायन से है गहरा लगाव
दसरथ गद्दी के महंत होने के साथ भोजपुरी गायकी के शौकीन बाबा होने के कारण इनका भोजपुरी गायन व गायकों से गहरा लगाव है। पांच जून को रामकथा पार्क में मुख्यमंत्री योगी के जन्मदिन पर भी महंत बृज मोहन दास ने भोजपुरिया में गायन किया जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड किया।