पुलवामा में संदिग्ध आतंकी हमले में बाल-बाल बचे सरपंच

0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

पुलवामा: पुलवामा जिले में पंचायत हल्का अरिहल-बी के सरपंच गुलाम नबी कुमार पर शनिवार को आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। निशाना चूक जाने की वजह से सरपंच गुलाम नबी बाल-बाल बच गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। इससे पहले शुक्रवार रात आतंकियों ने कुलगाम में सरपंच शब्बीर अहमद की घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी।

पिछले 11 दिन में आतंकवादियों का पंचायत प्रतिनिधियों पर यह चौथा हमला है। इससे पहले किए गए तीन हमलों में आतंकवादियों ने तीन पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या की है।

बताया गया है कि शनिवार दोपहर सरपंच गुलाम नबी कुमार ‘लार कुल’ में निर्माण कार्य की प्रगति ग्रामीण विकास विभाग के कुछ अधिकारियों को दिखाने में व्यस्त थे। अचानक सामने से एक आतंकी ने सरपंच पर पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान आतंकी अपने लक्ष्य से चूक गया और सरपंच बाल-बाल बच गए।

हमले के तुरंत बाद सेना व सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। गुलाम नबी कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और सरपंच चयनित हुए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %