बेघर हुए परिवारों को पट्टे देकर बसाए जिला प्रशासनः पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल
उधमसिंहनगर: भगवानपुर कोलड़िया में अतिक्रमण के नाम पर हटाए गए 46 परिवारों को पुनर्वास की मांग हो रही है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि इन परिवार को ग्राम सभा की निप्रयोज्य जमीन पर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत आवासीय पट्टे देकर बसाया जाना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में डीएम से वार्ता की है। कहा कि उनके कार्यकाल में आनंदखेड़ा और कंटोपा से 100 से अधिक लोगों को हटाया गया था। कंटोपा से हटाए गए लोगों को संपतपुर गांव में आवासीय पट्टे देकर बसाया गया। विधायक निधि से इन लोगों की सहूलियत के सड़कें बनवाई थीं और विद्युतीकरण का कार्य कराया था। इसी तरह से आनंदखेड़ा से हटाए गए लोगों को मकरंदपुर रोड पर आवासीय पट्टे देकर बसाया गया था। इसी तर्ज पर भगवानपुर कोलड़िया के ग्रामीणों को पट्टे दिए जाने चाहिए।