25 अप्रैल 2023 को खुलेगें बाबा केदारनाथ धाम के कपाट
देहरादून: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर केदारनाथ धाम के खुलने की तिथि तय हो गई है। इस साल 25 अप्रैल से भक्तों के लिए बाबा के द्वार खुलने जा रहे हैं। सुबह 6 बजकर 20 मिनट से श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। ओंकारेश्वर मंदिर में सुबह चार बजे से महाभिषेक पूजा शुरू हो गई। सुबह साढ़े आठ बजे केदानाथ की आरती की गई और भोग लगाया गया।
इसके बाद सुबह नौ बजे से पंचकेदार गद्दीस्थल में मंदिर समिट के आचार्य पंचांग गणना के लिए बैठै और केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि तय कर दी। केदारनाथ मंदिर कमिटी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि इस मौके पर केदारनाथ के रावल भीमाशंकर के प्रतिनिधि के तौर पर केदार लिंग मौजूद रहे। आज पूरे दिन ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में भजन कीर्तन होते रहेंगे।
27 अप्रैल से खुलेंगे बदरीनाथ धाम
आपको बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इस साल 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर कपाट खोले जाएंगे। 2022 में चारधाम यात्रा में देश विदेश से करीब 46 लाख तीर्थयात्री आए थे। 19 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ चारधाम यात्रा का समापन हो गया था।