चैंबर निर्माण में सहयोग को जिला जज नैनीताल को अधिवक्ताओं ने किया सम्मानित

0 0
Read Time:2 Minute, 4 Second

नैनीताल: जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं की बरसों पुरानी चैंबरों की मांग पूरी कराने में सहयोग को लेकर जिला बार एसोसिएशन ने बार के संरक्षक-जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र जोशी का सोमवार को अभिनंदन किया व आभार जताया।

शविार को बार के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जोशी का शॉल उड़ाकर अभिवादन किया गया। इस दौरान श्री जोशी ने कहा कि 1914 में स्थापित बार में अब पक्के चैम्बरों का निर्माण हुआ है, इसके लिये कार्यकारणी अध्य्ाक्ष सहित उनकी टीम ने सराहनीय कार्य किया है। इसे वर्तमान कार्यकारणी की उपलब्धि में गिना जायेगा। उन्होने कहा कि वादकारियों को सस्ता न्याय उपलब्ध कराना ही न्यायिक प्रक्रिया का उद्देश्य है। इसमें बार का पूरा सहयोग मिलता है।

बार अध्यक्ष नीरज साह व सचिव दीपक रुवाली ने जोशी की सराहना करते हुवे उन्हें आभार पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि चैम्बर निर्माण में उन्होंने बार कार्यकारिणी का हर प्रकार सहयोग किया। इस मौके पर परिवार न्यायाधीश अंजूश्री जुयाल, एडीजे अजय चौधरी, सीजेएम रमेश सिंह, सीनियर सिविल जज पुनीत कुमार न्यायिक मजिस्ट्रेट तनुजा कश्यप सहित जिला बार के उपाध्यक्ष संजय सुयाल, उमेश कांडपाल, किरन आर्य, मनीष कांडपाल, शिवांशु जोशी राजेश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %