अटल टनल से रोका ट्रैफिक: मनाली प्रशासन ने जारी की मौसम की एडवाइजरी
कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में अटल टनल रोहतांग से वाहनों की आवाजाही रात में बंद रहेगी। लाहौल स्पीति में बर्फबारी और चंबा की पांगी घाटी में बारिश को देखते हुए मनाली प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने भी लोगों को अलर्ट किया है. एडवाइजरी के मुताबिक अचानक मौसम में आए बदलाव को देखते हुए प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. मनाली और लाहौल स्पीति में बारिश और हल्की बर्फबारी जारी रही, जिससे अटल टनल से रात का यातायात बंद कर दिया गया है.
पर्यटक दारचा तक ही जाएंगे: स्थानीय लोग अपने वाहनों में अटल टनल से लाहौल स्पीति और पांगी की ओर आ-जा सकते हैं। वहीं मनाली में अटल टनल से पर्यटकों को चार बाय फोर वाहनों में ही आने-जाने की अनुमति होगी, लेकिन यह अनुमति सिर्फ दारचा तक ही होगी. अटल टनल से गुजरने वाले सभी पर्यटक वाहनों के लिए सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है और जो पर्यटक होटल गेस्ट हाउस या होम स्टे में ठहरे हुए हैं, उन्हें शाम 5 बजे तक उस स्थान पर लौट जाना चाहिए. होगा डीएसपी की घर में रहने की अपील: डीएसपी शर्मा ने बताया कि मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें ताकि सभी सुरक्षित रहें. लोगों से रात में अपने घरों में रहने और पर्यटक जहां भी हों सुरक्षित रहने की अपील की है।