विधानसभा अध्यक्ष ने सांसद अजय भट्ट से की मुलाकात, पुनः सांसद बनने पर दी बधाई
Raveena kumari June 29, 2024
Read Time:1 Minute, 6 Second
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने नई दिल्ली में नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट के निर्वाचित सांसद अजय भट्ट से मुलाकात की है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित सांसद को बधाई और शुभकामनाएं दी है। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से यह जानकारी साझा की है। उन्होने एक्स पर लिखा की ष्नई दिल्ली में नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट से निर्वाचित सांसद अजय भट्ट से शिष्टाचार भेंट वार्ता हुई। इस दौरान उन्हें लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत हेतु बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस दौरान प्रदेश से संबंधित विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा वार्ता हुई।