28 फरवरी को नहीं होगा विधानसभा का सत्र

0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र की 28 फरवरी 2022 की बैठक स्थगित रहेगी। वहीं एक मार्च को शिवरात्रि है। ऐसे में विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही दो मार्च की सुबह 10 बजे शुरू होगी। इस दिन प्रश्नों को सदन में रखा समझा जाएगा। इस दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने इस संबंध में सदन में प्रस्ताव लाया। इसका मुख्यमंत्री ने समर्थन करते हुए कहा कि सभी परिवार के बीच रहकर शिवरात्रि मनाना चाहते हैं। शिवरात्रि पर जलेब भी निकलती है, इसमें भी शामिल होना पड़ता है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हाईकोर्ट के स्टे के चलते लोक निर्माण विभाग में पदोन्नतियां नहीं हो पा रही हैं। विभाग अतिरिक्त कार्यभार देकर अभी काम चला रहा है। रिक्त पद भरने की प्रक्रिया जारी है। रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने उनके क्षेत्र में अधीक्षण अभियंता का पद रिक्त होने का मामला उठाया। कहा कि अतिरिक्त कार्यभार देख रहे अधिकारी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %