अटपटा बयानः जब भी उनपर आरोप लगते है उन्हे फायदा होता हैः गणेश जोशी

0 0
Read Time:2 Minute, 27 Second

देहरादून: आय से अधिक संपत्ति मामले में घिरे उत्तराखंड के काबीना मंत्री गणेश जोशी का बयान पहली बार सामने आया है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इसका पूरा विवरण उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दे दिया है और इससे उन्हें बड़ा फायदा होने वाला है। गणेश जोशी ने कई उदाहरण देते हुए अपने बयान को सही साबित करने की कोशिश की। आय से अधिक संपत्ति मामले में गणेश जोशी से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो आरोप मुझ पर लगते हैं, उससे मुझे बड़ा फायदा होता है। 2016 में तत्कालीन हरीश रावत सरकार में मुझे शक्तिमान घोड़ा प्रकरण में फंसाया गया। इसका फायदा यह हुआ कि उनकी बेटी राष्ट्रीय नेता बन गई। जिसमें वे हरीश रावत का बड़ा योगदान मानते हैं। गणेश जोशी ने कहा कि  उस समय उनकी बेटी नेहा जोशी अगर सड़कों पर नहीं उतरती, तो उसको आज कोई नहीं पहचानता।

उन्होंने कहा कि कोविड के समय जब वे राशन बांट रहा थे, उस दौरान विपक्ष के नेता यह आरोप लगा रहे थे कि ऑक्सीमीटर कहीं नहीं मिल रहे हैं। आप कहां से बांट रहे हैं। गणेश जोशी आगे कहते हैं कि उन्होंने विपक्ष के नेताओं को कहा कि वे चोरी करके ला रहे हैं। जिसका फायदा उन्हे यह हुआ कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने पिछले चुनाव से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। गणेश जोशी ने कहा कि अब जो उनकपर पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लग रहा है, उसमें मेरे दामाद और बेटी की संपत्ति को जोड़ा गया गया। जबकि वो उनसे अलग रहते हैं। उनके दामाद की अच्छी खासी सैलरी है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यदि उन पर पर आरोप लगाते तो ठीक-ठाक लगाते। गणेश जोशी आगे कहा कि इसका विवरण उन्होंने मुख्यमंत्री को दे दिया है, जिसका उन्हें बड़ा फायदा होने वाला है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %