फैक्ट्री से महंगे सामान चोरी करने वाले गिरफ्तार, छह लाख का माल बरामद

0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

देहरादून:  सेलाकुई क्षेत्र में स्थित अम्बर फैक्ट्री में हुई चोरी का सेलाकुई पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी दिहाड़ी मजदूर हैं, जिनके कब्जे से करीब 6 लाख रुपये का पीतल व ताबे का सामान बरामद हुआ है।

थानाध्यक्ष सेलाकुई मोहन सिंह ने बताया कि सेलाकुई स्थित अंबर फैक्ट्री के प्लांट हेड जितेंद्र थरेजा ने 20 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी फैक्ट्री के स्टोर से काफी मात्रा में कॉपर ब्रेजिंग रॉड, कापर यू बैंड एवं पीतल ब्राश आदि कम या चोरी पाए गए। 

इनकी कीमत करीब 6 लाख रुपये होगी। एसओ के अनुसार, सीसीटीवी कैमरों की जांच में सामने आया कि फैक्ट्री के आसपास एक संदिग्ध वाहन की ज्यादा आवाजाही रहती है। इस वाहन के स्वामी की जानकारी के बाद पुलिस टीमों ने चोरी की घटना का अनावरण करते हुए सर्वेश निवासी मौहल्ला सेपरा कोठी चौराहा थाना सदर कोतवाली जनपद लखीमपुर खीरी, महेश साहनी निवासी सेलाकुई, राजा साहनी निवासी सेलाकुई, इमरान निवासी कूकड़ा, नई मंडी मुजफ्फरनगर, आमिर निवासी थाना मण्डी जनपद सहारनपुर और इकराम निवासी सहसपुर देहरादून को गिरफ्तार कर लिया। 

इन आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह फैक्ट्रियो मे दैनिक मजदूरी करते हैं। इस दौरान वे लोग फैक्ट्रियो के गोदामो व उसमें आने-जाने वाले सभी रास्तो के सम्बन्ध में जानकारी कर लेते है तथा रात्रि के समय मौका पाकर फैक्ट्री से जो भी सामान मिले उसको चोरी कर अपने साथी कबाड़ियों को बेच देते हैं। इनके कब्जे से अम्बर फैक्ट्री से चोरी की गईं 100 किलो तांबे की रॉड, 50 किलो तांबे की यू रॉड व 78 किलो 800 ग्राम पीतल के नट बरामद किए गए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %