लुटेरी दुल्हन प्रेमी के साथ गिरफ्तार, नकदी व ज्वेलरी बरामद
Raveena kumari August 1, 2023
Read Time:1 Minute, 7 Second
काशीपुर: शादी के 5 दिन बाद ही ससुराल से 9 तोला सोना व नकदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बता दें कि नई बस्ती कटोराताल निवासी इसरार अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 21 जून को उन्होंने अपने पुत्र इकरार की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ काशीपुर निवासी तय्यबा उर्फ आईसा के साथ किया था। आरोप था कि विवाह के 5 दिन बाद ही उनकी बहु 9 तोला सोने-चांदी के जेवरात और 50 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गई। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी थी।