जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर्स की मदद
Read Time:1 Minute, 12 Second
नैनीताल: बीते 36 घंटे से नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए भारतीय वायु सेना का सहारा लेना पड़ रहा है। शुक्रवार को भारतीय वायु सेना के एमआई -17 हेलीकॉप्टर ने नैनीताल, भीमताल और सातताल झील का हवाई निरीक्षण कर हेलीकॉप्टर की बकेट में पानी भरने का स्थान चिन्हित किया था और आज शनिवार को हेलीकॉप्टर की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए।
बताते चलें कि नैनीताल के वायु सेना केंद्र लडियाकाटा क्षेत्र में गुरुवार रात से तेज आग लगी है जिसे बुझाने के लिए वन विभाग और दमकल कर्मी लगातार मशक्कत कर रहे हैं। वायु सेवा के रडार की तरफ बढ़ रही आग को देखते हुए अब भारतीय वायु सेवा को आग बुझाने के लिए अपने हेलीकॉप्टर को भेजना पड़ा।