पुंछ में एलओसी के पास संदिग्ध गतिविधियों के बाद सेना ने की गोलीबारी
Raveena kumari May 31, 2023
Read Time:1 Minute, 4 Second
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक सीमा पर लगी बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए सेना ने बुधवार को गोलीबारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुलपुर सेक्टर के करमारा गांव में सुबह करीब चार बजे गोलीबारी की सूचना मिली, लेकिन किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से इस तरफ घुसने की कोशिश कर रहे कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों के बाद सेना के जवानों ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है। ताजा रिपोर्ट मिलने तक तलाश अभियान जारी था।