मार्डर्न स्कूल का वार्षिकोत्सव हुआ
गोपेश्वर: चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के एडवांस वैली मार्डर्न स्कूल गुनियाला का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव गुरुवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है।
वार्षिकोत्सव का समापन मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और व्यापार संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र राणा ने किया। द्वितीय दिवस का कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और छात्राओं की ओर सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में तेरी मिट्टी, शिव तांडव, कोटा का बटन, जागर, बावन गज का दामन साथ ही अनेक गीतों पर नृत्य कर अभिभावकों और दर्शकों का मनमोहा और वाहवाही लूटी। समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा स्कूलों में इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं को आपनी सांस्कृतिक विरासत को सजोये रखने की प्रेरणा मिलती है। साथ ही बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा भी निखरती है।
स मौके पर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी छात्रों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर व्यापार संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, कमल सिंह चैधरी, देवेन्द्र सिंह रावत, प्रधान संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, देवेन्द्र बुडोला, अनुज तिवारी आदि मौजूद थे।