चारधाम यात्रियों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहा अन्नपूर्णा सेवा ट्रस्ट

Read Time:1 Minute, 15 Second
ऋषिकेश: चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अन्नपूर्णा सेवा ट्रस्ट ने आईएसबीटी पर निशुल्क भाेजन की उपलब्ध कराने की शुरुआत की है। रविवार को गढ़वाल के सहायक आयुक्त नरेंद्र सिंह रियाल, अपर जिलाधिकारी एके बरनवाल, उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी और संस्था के संस्थापक वरुण जुनेजा यात्रियों को खाना परोस कर शुभारंभ किया।
ट्रस्ट के संस्थापक जुनेजा और समाजसेवी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि संस्था आपदाकालीन परिस्थितियों में लोगों की निशुल्क सेवा उपलब्ध करती रही है। इस बार चारधाम यात्रियों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर संस्था के पर्यटन प्रभारी एके श्रीवास्तव, अंशु अरोरा, देवेश डोभाल ,तारिणी व प्रतीक कालिया आदि भी उपस्थित थे।