छापेमारी में तीन कुंतल से अधिक प्रतिबंध मांस के साथ एक गिरफ्तारी
हरिद्वार: गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने शनिवार को पिरान कलियर थाना क्षेत्र में बड़ी कारवाई करते हुए एक घर से 310 किलो प्रतिबंध मांस और 17 जिंदा पशु बरामद किए हैं। टीम ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। तीन आरोपित मौके से भागने में कामयाब रहे।
जानकारी के मुताबिक गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने कलियर के जवाई खेड़ा में शाहनवाज के घेर में छापा मारा। टीम ने यहां से 310 किलो गोमांस एवं गोकशी में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। साथ ही टीम को मौके से 17 जिंदा पशु भी मिले हैं।
टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपित मौके से फरार हो गए। गोवंश टीम के प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि सभी के खिलाफ गोवंश अधिनियम का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पकड़ा गया आरोपी तैय्यब निवासी कलियर है। फरार हुए आरोपितों में शाहनवाज, इरशाद और अहसान हैं, पुलिस अब फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। जिस स्थान पर छापा मारा गया है, वहां बड़े पैमाने पर गोकशी हो रही थी। उन्होंने बताया बरामद गोमांस का सैंपल लेकर बाकी गोमांस को नष्ट करा दिया गया है।