यूनिफार्म सिविल कोड पर आरोप-प्रत्यारोप जारी
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने की घोषणा के बाद प्रदेश में राजनीति गरमाने लगी है। पूर्व मंत्री रायपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री को घेरा है। उन्होंने कहा है कि यह घोषणा उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है।
उन्होंने इस घोषणा को मतों के पोलराइजेशन से जोड़ा और कहा कि यह स्थिति अच्छी नहीं मानी जा सकती। राजनीति में मतदाताओं को एकजुट करना एक तरह से उन्हें प्रभावित करने जैसा है। उनका कहना है कि यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने का अधिकार राज्यों के पास न होकर केंद्र के पास है, ऐसे में मुख्यमंत्री का यह दावा उचित नहीं है। इसी संदर्भ में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस हमेशा नकारात्मक राजनीति करती है, लेकिन भाजपा उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करेगी। गोवा में भी भाजपा ने यह कर दिखाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में फिर भाजपा की सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने की घोषणा की है जिस पर राजनीति शुरू हो गई है।