देहरादून बना ऑल ओवर चैंपियन

0 0
Read Time:2 Minute, 11 Second

हरिद्वार: बीसवीं उत्तराखंड स्टेट बास्केटबॉल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के अंतिम दिन कई रोचक मुकाबले खेले गए। फाइनल मैच में बालिका वर्ग में और मसूरी के बीच खेला गया। बालिका वर्ग में पहला मैच देहरादून और मसूरी के बीच खेला गया जिसमें देहरादून ने 40-22 से जीत दर्ज की। बालक वर्ग में फाइनल मैच देहरादून और हरिद्वार डिस्टिक के बीच खेला गया इसमें देहरादून ने 65-57 से जीत दर्ज की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा और सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने खिलाडि़यों का परिचय प्राप्त किया और खिलाडि़यों को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री द्वारा उदयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के 8 वर्ष से 14 वर्ष तक के उदयमान खिलाडि़यों को बालक एवं बालिका को 1500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। यह उत्तराखंड सरकार का खिलाडि़यों के लिए एक तोहफा है।

रानीपुर क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सरकार खिलाडि़यों के लिए नई-नई योजनाएं ला रही है, इससे उत्तराखंड में खिलाडि़यों का भविष्य अच्छा होगा।

कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति रूपकिशोर शास्त्री, एचईसी कॉलेज के डायरेक्टर संदीप चौधरी, मुनेश सैनी, संजय चतुर्वेदी, मनदीप ग्रेवाल, डॉ अजय मलिक, विकास तिवारी, साकेत वर्मा, शिवम अहूजा, लक्ष्य टुटेजा, मयंक कंडारी आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %